गया में प्राचीन और अद्भुत शिवलिंग की पूजा गया.बिहार के गया में सुखना महादेव सुख के देवता के रूप में विराजमान हैं. शहर के विष्णुपद क्षेत्र में सुखना महादेव का शिवलिंग स्थापित है. यह शिवलिंग काफी प्राचीन है. इस सुखना महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार सैकड़ों वर्ष पूर्व कराया गया था. यह मंदिर 1000 वर्ष पुराना बताया जाता है. हालांकि कुछ भक्तों का यह भी कहना है कि रामायण में इस मंदिर का जिक्र है.
ये भी पढ़ेंःगया में सावन महोत्सव की धूम, बारिश के लिए महिलाओं ने की विशेष पूजा-अर्चना
सुख के देवता के रूप में होती है पूजाः सुखना महादेव की पूजा सुख के देवता के रूप में की जाती है. कहा जाता है सुखना महादेव मंदिर में अति प्राचीन शिवलिंग मौजूद है. यहां दूर-दूर से शिवलिंग के दर्शन करने भक्त आते हैं. यहां भक्तों की मुरादे पूरी होती है और सुखना महादेव की कृपा से घर में सुख का वास हो जाता है.
पूजा करने से घर में आती हैं शांति:वहीं, यहां आने वाले भक्त बताते हैं कि सुखना महादेव की पूजा करने से घर में सुख शांति का वास हो जाता है , ऐसी इनकी पूरी आस्था है और यही वजह है कि ऐसे भक्त श्रद्धालु हैं, जो कि सुखना महादेव के दर्शन और पूजन करने के लिए लगातार पिछले कई सालों से आ रहे हैं. इस अति प्राचीन सुखना महादेव मंदिर में स्थित स्थापित शिवलिंग के दर्शन के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं.
"सुख देने वाले देवता के रूप में यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है. सुखना महादेव अपने भक्तों की पुकार को जल्दी सुन लेते हैं. कभी इस मंदिर के समीप से दूध की धारा बहती थी. यह मंदिर काफी पुराना है. रामायण में भी इसका जिक्र है. यहां हर साल भारी संख्या में लोग आते हैं"- रामदेव मिश्रा, पुजारी
सुखना महादेव सुख के देवता हैं: सुखना महादेव मंदिर में शिवलिंग दर्शन और पूजन करने आई चिंतामणि देवी बताती है कि सुखना महादेव सुख के देवता है. घर में सुख शांति इनकी कृपा से आती है. यह काफी प्रसिद्ध मंदिर रहा है और आज भी इसकी प्रसिद्धि बनी हुई है. यहां पूजन करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है और घर में सुख शांति समृद्धि आती है. वह पिछले 40 वर्षों से यहां आ रही है और पूजा करती है. इसी प्रकार भक्तों की आस्था सुखना महादेव मंदिर के प्रति है.