गया: जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले अनाज में कीड़ा निकलने से लोगों में आक्रोश है. सोमवार को वार्ड नंबर 45 में चावल में कीड़ा मिला. इसके बाद लोगों ने चावल का उठाव करने से साफ इनकार कर दिया. लोगों ने अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
लोगों ने की कार्रवाई की मांग अनाज वितरण में गड़बड़ी
वहीं, घुघरीटांड़ मोहल्ला निवासी बबलू कुमार ने बताया कि चावल इतना गंदा है कि उठाव करने लायक नहीं है. इतना ही नहीं चावल के वजन में भी हेराफेरी की जा रही है. 10 किलो चावल लेने पर 8 किलो चावल ही मिल रहा है. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में 5 लोगों का नाम होने के बावजूद 3 लोगों का ही राशन दिया जा रहा है.
आक्रोशित लोगों का फूटा गुस्सा लोगों ने की कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत की गई तो दुकानदार का कहना है कि ऊपर से ही ऐसा चावल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक इस संबंध में कार्रवाई नहीं करते तब तक हम लोग चावल का उठाव नहीं करेंगे. स्थानीय निवासी बबीता देवी ने कहा कि चावल में कीड़े चल रहे है. ऐसा चावल खाकर कोरोना से पहले चावल खाकर ही लोग मर जाएंगे. ऐसी स्थिति में हम लोग चावल का उठाव नहीं करेंगे.
ऊपर से मिला चावल: राशन डीलर
उन्होंने कहा कि सदर एसडीओ को इसकी सूचना दी गई है या तो अधिकारी चावल बदले, या फिर कार्रवाई करें, अन्यथा चावल का उठाव नहीं किया जाएगा. वहीं, जन वितरण प्रणाली दुकानदार रामरतन प्रसाद ने कहा कि अब विभाग द्वारा अनाज की आपूर्ति घर पर ही की जाती है. ऐसे में विभाग के द्वारा जो राशन मिलता है. वहीं, लाभुकों को दिया जाता है. हालांकि, वे चावल कम वजन मिलने की शिकायत की बात पर टालमटोल करते नजर आए.