गया:कोरोना संक्रमण के कारण विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2020 का आयोजन स्थगित कर दिया गया है. पितृपक्ष मेला 2020 के आयोजन से संबंधित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के अनुसार विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है. पितृपक्ष मेला के दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने में होने वाली परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2020 को किया गया स्थगित, कोरोना के मद्देनजर लिया गया निर्णय - गृह विभाग
कोरोना संक्रमण के कारण विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2020 का आयोजन स्थगित कर दिया गया है. जनहित को ध्यान में रखकर पितृपक्ष मेला का आयोजन स्थगित कर दिया गया है.
![गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2020 को किया गया स्थगित, कोरोना के मद्देनजर लिया गया निर्णय ो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8476751-185-8476751-1597851931665.jpg)
पितृपक्ष मेला स्थगित करने का निर्णय
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश संख्या 40-3/ 2020 और बिहार सरकार के गृह विभाग (विशेष शाखा) पटना के आदेश ज्ञापांक 102 के आलोक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार की ओर से उक्त निर्णय लिया गया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 के कारण पितृपक्ष मेला में आने वाले पिंडदानियो की ओर से होने वाले परेशानियों और संभावित संक्रमण को देखते हुए जनहित में पितृपक्ष मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
कोरोना के मद्देनजर किया गया फैसला
बता दें कि इस साल सितंबर महीने में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आयोजन होने वाला था. लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है. हर साल देश-विदेश के तीर्थयात्री पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए गयाजी में पहुंचते हैं और तर्पण कर्मकांड करते हैं. गया शहर के विभिन्न पिंड वेदियों पर पितरों के लिए पिंडदान किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को लेकर पितृपक्ष मेला का आयोजन स्थगित कर दिया गया है.