बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: जल संचय और संरक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण पर भी हुई चर्चा - Environmental Change

बोधगया में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में 'जल संचय और संरक्षण' मुद्दे पर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में डीएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

गया

By

Published : Oct 12, 2019, 9:19 PM IST

गया: जिले में सीएम की महत्वाकांक्षी 'जल जीवन हरियाली योजना' को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अभिषेक सिंह ने किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि जल संचय को लेकर सभी को जागरूक किया जाएगा.

जिले के बोधगया में यूनिसेफ के तत्वाधान में जल संचय को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. पर्यावरण परिवर्तन और जल संकट आपदा को लेकर कार्यशाला में चर्चा की गई. इसके साथ 'जल संचय और संरक्षण' के कार्यान्वयन पर भी बात की गई. इस कार्यक्रम में सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

कार्यक्रम में डीएम अभिषेक सिंह संबोधित करते हुए

'मुख्यमंत्री की है महत्वाकांक्षी योजना'
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि 'जल जीवन हरयाली' एक अभियान है. यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना है. 2 अक्टूबर इसकी शुरुआत होनी थी. लेकिन अब 26 अक्टूबर इस योजना की शुरुआत करने का प्रयास किया जा रहा है. इस योजना के तहत जनांदोलन के रूप में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

डीएम अभिषेक सिंह का बयान

लोगों को किया जाएगा जागरूक
डीएम ने कहा कि 26 अक्टूबर के बाद पूरे प्रदेश में नदी, तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा. लोगों को जल संचित करने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके साथ पूरे प्रदेश में 5 करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प है. गया में सिर्फ 50 लाख पेड़ लगाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details