बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस को देख यूपी से ला रहे 78 मजदूरों को सड़क पर छोड़ भागा ट्रक चालक

मजदूरों ने बताया कि एक ट्रक चालक ने प्रति व्यक्ति 1000 रुपये के हिसाब से तय कर बिहार ले जाने का वादा किया. लेकिन यहां आकर उसने मजदूरों से कहा कि आगे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है और सभी मजदूरों को ट्रक से उतार दिया.

gaya
gaya

By

Published : Apr 17, 2020, 10:23 AM IST

गया: लॉक डाउन में मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला जारी है. जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के पंचमहला ठाकुरबाड़ी के पास 78 मजदूरों को लकेर जा रहा ट्रक मजदूरों को छोड़कर फरार हो गया. सभी मजदूर उत्तर बिहार के रहने वाले हैं. इलाहाबाद में मजदूरी का काम करते थे. इलाहाबाद से उत्तर बिहार जा रहे थे. तभी खिजरसराय में पुलिस दबिश देखते हुए ट्रक चालक 78 मजदूरों को छोड़कर भाग गया.

लॉक डाउन के 23 दिन बीत जाने के बाद भी अन्य राज्यों से बिहार में मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. मजदूर अब छुप-छुप कर अन्य राज्यों से बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. गया जिले के दो थाना क्षेत्र से पुलिस दबिश के कारण गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को पकड़ा गया. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सभी मजदूरों को पंचमहला विद्यालय में रखा है. वहां, डॉक्टरों द्वारा उनकी जांच की गई. उसके बाद सभी मजदूरों को क्वारटाइन सेंटर भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: भागलपुर: झारखंड से आया भूखा-प्यासा साइकिल सवार मजदूरों का जत्था, पूर्व उपमहापौर ने खिलाया खाना

मजदूरों ने दी जानकारी
मजदूरों ने बताया कि एक ट्रक चालक ने प्रति व्यक्ति 1000 रुपये के हिसाब से तय कर बिहार ले जाने का वादा किया. लेकिन यहां आकर उसने मजदूरों से कहा कि आगे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है और सभी मजदूरों को ट्रक से उतार दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद ट्रक लेकर वो भाग निकला.

मजदूर सहित कंटेनर वाहन किया जब्त
वहीं, डोभी थाना की पुलिस ने गया- डोभी सड़क मार्ग में वाहन जांच के क्रम में एक कन्टेनर वाहन को पकड़ा. जिस पर सवारी कर रहे 60 मजदूरों को बरामद किया. डोभी थाना के थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि सभी मजदूर कन्टेनर वाहन में छुपकर हरियाणा से बिहार के कई जिले में जा रहे थे. इन सभी मजदूरों और वाहन चालक, सह उपचालक को त्रिभूवण उच्च विद्यालय सूर्यमंडल में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं, वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details