गयाः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला टिकारी थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास का है. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रखण्ड कार्यालय के सामने रहने वाली 55 साल की मनोरमा देवी के रूप में की गई है.
गया: पिकअप की चपेट में आने से महिला की मौत - road accident in gaya
एफसीआई गोदाम के पास पिकअप वाहन चालक गाड़ी बैक कर रहा था तभी वाहन का चक्का मनोरमा देवी के शरीर पर आ गया. इसके बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया.
वाहन सहित चालक फरार
बताया जा रहा है कि मनोरमा देवी घर से छावनी के पास अपने परिजन के घर पैदल जा रही थी. एफसीआई गोदाम के पास पिकअप वाहन चालक गाड़ी बैक कर रहा था तभी वाहन का चक्का मनोरमा देवी के शरीर पर आ गया. इसके बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया. गश्ती पर निकली टिकारी थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.