गया: जिले के शहर बोधगया में वियतनाम संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. इस संस्था की शुरुआत वियतनाम के तत्कालीन राष्ट्रपति की पत्नी नगुयेन हीन ने करवाया था. यहां गरीब महिलाओं को निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वाबलंबी बनाया जाता है. इसके अलावा सिलाई सीखने के दौरान जो रद्दी निकलता हैं उसे झोला बनाकर गरीबों को बांटा जाता है. जो महिला जल्दी ही सिलाई सीख जाती हैं उन्हें संस्था की तरफ से रोजगार करने के लिए एक सिलाई मशीन भी दिया जाता है.
वियतनाम की संस्था गया की महिलाओं को बना रही है आत्मनिर्भर, अब तक सैकड़ों महिलाओं को मिला रोजगार - nagyuen heen
संस्था के गुरुजी कहते है कि 10 सालों से मैं महिलाओं को इस संस्था में सिलाई सिखा रहा हूं. अब तक 1000 से ज्यादा महिलाओं को ट्रेंनिंग दे चुका हूं. हमलोग के जानकारी में 100 से अधिक महिलाएं सिलाई कर घर को चला रही हैं.
हजारों महिला बनी आत्मनिर्भर
इस संस्था के गुरुजी बताते हैं कि 10 सालों से मैं महिलाओं को इस संस्था में सिलाई सिखा रहा हूं. अब तक 1000 से ज्यादा महिलाओं को ट्रेंनिंग दे चुका हूं. हमलोग के जानकारी में 100 से अधिक में सिलाई कर घर को चला रही हैं. इस संस्था में ऐसी-ऐसी महिलाएं थी, जिनको कुछ नंही पता था ना ही पढ़ी-लिखी थी. अब वो महिलाएं अपना सिलाई शॉप चलाती हैं.
प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शिवानी शर्मा बताती हैं कि हमारे गांव की कुछ महिलाएं यहां से सीखकर कुछ महीनों में अपना सिलाई दुकान खोल ली. हमलोग घर में ऐसे ही बैठे रहते थे. जब निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रहा है तो सीखने में क्या हर्ज है.