गया: जिले में कई दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे है. इसी क्रम में सोमवार को गया के गांधी मैदान में महागठबंधन से जुड़ी महिलाओं ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया.
महिलाओं की संख्या अधिक
जिले के शांति बाग में पिछले 63 दिनों सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. इस धरने में महिलाओं की संख्या अधिक देखी जा रही है. इस धरने का महागठबंधन के सभी पार्टियों ने समर्थन किया है. महिलाओं ने महागठबंधन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया.