गया: डोभी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दिनदाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिससे एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः सहरसा: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी, एक की मौत
दरअसल, पूरा मामला थाना क्षेत्र के बजौरा गांव का है. जहां एक जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था. गुरुवार को दोनों पक्ष लाठी-डंडे के साथ आमने-सामने हो गए. मारपीट में दोनों पक्ष के दर्जनभर लोग घायल हो गए. थोड़ी देर बाद एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसकी चपेट में आने से 42 वर्षीय मुन्ना देवी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कुल 6 राउंड गोली चली है.
घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि इस जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्ष 2015 में भी भीड़ गए थे. तब भी मारपीट में दोनों तरफ से लोग घायल हुए थे. मामला कोर्ट में चल रहा है.