गयाः बिहार के गया सेबालू माफियाओं की दबंगईका मामला सामने आया है. जहां बालू भरा ट्रैक्टर पकड़ाने के बाद बदमाशों ने गुलरिया चक गांव में एक युवक के साथ पुलिस का मुखबिर बताकर मारपीट की. बालू माफियाओं ने युवक के घर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक बुजुर्ग महिला (Woman Injured In Firing At Gaya) को बुरी तरह घायल कर दिया. मामला मगध मेडिकल थाना क्षेत्र (Magadh Medical Police Station) का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-कुछ तो गड़बड़ है! बिहार में बालू की छोटी सी ढेर 1.20 करोड़ में नीलाम
घर में घुसकर की फायरिंगःजानकारी के अनुसार गुलरिया चक में दबंग प्रकाश यादव का एक बालू लदा ट्रैक्टर मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने पकड़ा था. ट्रैक्टर पकड़ाने से वह बौखलाया हुआ था. दबंग का कहना था कि गुलरिया चक के सीतामती देवी के पुत्र ने पुलिस से मिलकर ट्रैक्टर पकड़वाया है. पुलिस का मुखबिर बताकर प्रकाश यादव अपने साथियों के साथ सीतामती देवी के घर जा पहुंचा और घर में घुसकर मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान फायरिंग भी की गई. गोली के छर्रे लगने से सीतामती देवी घायल हो गई. मारपीट और फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद दबंग पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.
घायल महिला मेडिकल में भर्तीः वहीं, घायल महिला सीतामती देवी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला ने हाथ में गोली लगी है. मेडिकल में मौजूद महिला के पति योगेश्वर यादव ने बताया कि गुलरिया चक में दबंग प्रकाश यादव द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. प्रकाश यादव का कहना है कि मेरे बेटे ने उसके बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़वाया है.
ये भी पढ़ें-सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, भारी मात्रा में बालू जब्त