बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया जंक्शन पर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच घिसटती रही महिला, देखें हादसे का VIDEO - गया में महिला ट्रेन से गिर गई

बिहार के गया में महिला ट्रेन से गिर गई जिसके बाद वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में कई देर तक फंसी रही. मौके पर मौजूद आरपीएफ के जावानों ने महिला की जान बचा ली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

आरपीएफ ने बचाई जान
आरपीएफ ने बचाई जान

By

Published : Sep 27, 2022, 7:34 PM IST

गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म (Gaya Railway Station) संख्या 01 पर गाड़ी संख्या 13305 धनबाद डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस (Dhanbad Dehri Intercity Express) के खुलने पर उत्तरने के क्रम में एक महिला यात्री अपना संतुलन खो बैठी. महिला किसी तरह चलती ट्रेन में कोच के दरवाजे का हैण्डिल पकड़े लटकी रही, उसके दोनों पैर प्लेटफॉर्म के गैप में फंसे रहे.

पढ़ें-जल्दबाजी ना करें..! ट्रेन से कटकर तीन की मौत, भागलपुर से जा रहे थे खगड़िया

बाल-बाल बची महिला: मौके पर ट्रेन पासिंग करा रहे आरक्षी घनश्याम द्वारा देखने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दौड़कर महिला को सुरक्षित बाल-बाल बचा लिया गया. वहीं इस दिल दहलाने वाली घटना का खौफनाक वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. महिला प्रोमिला वर्मन उम्र करीब 51 वर्ष पति सुवल बर्मन निवासी चंदा मंडी थाना कोतवाली जिला कूचबिहार पश्चिम बंगाल अपने पति के साथ गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस में सफर के लिए गया प्लेटफार्म पर आई थी.

महिला को चलती गाड़ी से उतरना पड़ा महंगा:गया प्लेटफार्म पर धनबाद डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी खड़ी देखकर महिला उसमें शौचालय के लिए गई थी. इसी बीच गाड़ी खुल गई. महिला को महाबोधि एक्सप्रेस में सफर करना था. वह जल्दबाजी में धन्यवाद डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस के खुलने पर उससे उतरने लगी. वहीं चलती गाड़ी में उतरने का प्रयास करने के क्रम में वह प्लेटफार्म के गैप में फंस गई. हालांकि आरपीएफ की सक्रियता से महिला की जान बचा ली गई और उसे बाहर लाया गया.

"महिला की जान बचा ली गई है. उसे इस घटना में मामूली चोट आई है, प्राथमिक उपचार दिया गया है. पीड़ित महिला ने जान बचाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं दुआएं भी दी है."-अजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर


पढ़ें-कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details