बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कुएं में गिरने से महिला की मौत - इमामगंज थाना क्षेत्र

गुरुवार की दोपहर बाजार जाते समय कुएं में गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

Imamganj Police Station
इमामगंज थाना

By

Published : Dec 24, 2020, 7:01 PM IST

गया (इमामगंज): जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के छकरबंधा पंचायत अंतर्गत भंडार गांव में कुएं में गिरने से एक महिला की मौत हो गई. गुरुवार की दोपहर बाजार जाते समय महिला का पैर फिसलने के कारण वह कुएं में जा गिरी. काफी देर बाद मालूम होने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला का शव रस्सी के सहारे कुएं से बाहर निकाला.

घटना के संबंध में छकरबंधा पंचायत मुखिया श्यामसुंदर प्रसाद ने बताया कि मृतक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. महिला का घर कहीं और है. वह अपने मायके आयी थी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की दोपहर महिला अपने घर से रानीगंज बाजार जा रही थी. उसी समय महिला कुआं के पास गई थी. महिला का पैर फिसलने के कारण वह कुएं में जा गिरी.

पुलिस को बताए बिना किया महिला का अंतिम संस्कार
मृत महिला की पहचान स्वर्गीय राजू रजक की 35 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी के रूप में हुई है. परिजनों को महिला की कुएं में गिरने की जानकारी तब हुई जब महिला काफी देर तक घर नहीं पहुंची. बाद में परिवार के लोगों ने महिला को ढूंढ़ना शुरू किया. बाद में परिजनों को इसकी जानकारी हुई. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस के सूचना दिए बगैर ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details