गया: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेद्धी गांव स्थिति एक निजी क्लिनिक में एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक में हंगामा करने लगे. जिसे देख क्लीनिक संचालक फरार हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.
इलाज के दौरान महिला की हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र की रघनाथपुर गांव के विनोद चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी पेट की बीमारी से ग्रसित थी. वह इसके इलाज के लिए गया जा रही थी, लेकिन एक निजी क्लिनिक संचालक के द्वारा महिला को बहला-फुसलाकर कहा गया कि हम गया से डॉक्टर बुलाकर यहीं पर ऑपरेशन करवा देंगे. महिला के परिजनों ने डॉक्टर की बात मान कर बीते शुक्रवार को रिंकी देवी को ऑपरेशन के लिए भर्ती कर दिया, लेकिन निजी क्लिनिक संचालक प्रमोद कुमार यादव के द्वारा किसी भी फिजीशियन को नहीं बुलाया और ऑपरेशन करने लगा, जिसमें ऑपरेशन के दौरान रिंकी देवी मौत हो गई.