बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पानी में डूबने से महिला की मौत - गया समाचार

गया जिले में बुधवार को पानी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

woman die due to drowning in water
पानी में डूबने से महिला की मौत

By

Published : Jul 22, 2020, 1:13 PM IST

गया: जिले के टिकारी मउ ओपी क्षेत्र स्थित संडा चहका में पानी में डूब जाने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. इस घटना के संबंध में बताया गया है कि महिला खेत पर काम करने गई हुई थी.
महिला की मौत
जिले के इटहोरी ग्राम निवासी सुरेन्द्र यादव की 40 वर्षीय पत्नी लालो देवी खेत में काम करने गई थी. गांव के पश्चिम दिशा की ओर अंतिम छोर पर स्थित संडा चहका में पैर फिसलने से लालो देवी पानी में डूब गई. पानी की गहराई में चले जाने के कारण लालो देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं काफी समय के बाद वापस न आने पर लोगों ने महिला की छानबीन की तो लालो देवी का शव चहका से बरामद किया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना की सूचना तत्काल मउ ओपी को दी गई. वहीं ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. ओपी अध्यक्ष विनय बहादुर सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details