गया:शेरघाटी थाना के बेला पंचायत में संदेहास्पद स्थित में महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान श्रीचक गांव निवासी विनोद मंडल की पत्नी सरिता देवी के रुप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, मृतका ईंट भट्ठा पर काम करती थी. बहेलिया बीघा और हरना के बीच गड्ढे से महिला का शव बरामद किया गया.
महिला की सदेहास्पद में मौत
परिजनों को संदेह है कि महिला की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका गया है. इस मौत के कारणों का पता नहीं चल सका. सरिता (35) प्रतिदिन स्थानीय भट्ठा से काम कर 6 से 7 बजे रात के बीच में घर वापस आया करती थी. रात में जब वह नहीं आई तो घर वालों ने आसपास खोजबीन किया, लेकिन नहीं मिली.