गया:बिहार के गया में पुलिस अभिरक्षा में महिला की मौत (woman death in police custody) होने का मामला सामने आया है. जिले के नीमचक बथानी थाना के नीमथू गांव की रहने वाली महिला की मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे 13 अगस्त से पकड़ कर रखा था. 15 अगस्त को अचानक उसकी हालत बिगड़ी और पुलिस अभिरक्षा में ही नीमचक बथानी थाना में उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना पहुंचकर हंगामा किया और घंटों तक थाने को घेरकर रखा.
ये भी पढ़ें-Jehanabad Crime: कस्टडी में मौत पर रणक्षेत्र बना थाना, 4 पुलिसकर्मी जख्मी, हवाई फायरिंग से दहशत
बहू की मौत के बाद सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार:ग्रामीणों के मुताबिक बीते 13 अगस्त को नीमचक बथानी थाना के नींमथू गांव में सोनी कुमारी नाम की विवाहिता की मौत हो गई थी. विवाहिता की मौत के बाद उसके मायके वालों का कहना था, कि उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं, ससुराल वालों का कहना था कि उसने जहर खाकर खुद जान दे दी है. इस बीच पुलिस ने मृतका की सास सोनमंती देवी को बहू की मौत को लेकर 13 अगस्त को पकड़ा था और उसे थाने में लाकर रखा था.
फरार आरोपितों को बुलाने का बना रहे थे दबाव:ग्रामीण सूत्रों के अनुसार विवाहिता सोनी कुमारी की संदिग्ध मौत के बाद इस मामले में उसकी सास सोनवंती देवी को पुलिस ने पकड़ा था. सोनवंती देवी को पकड़ने के बाद नीमचक बथानी थाना की पुलिस उस पर फरार परिजनों को थाने में बुलाने का दबाव बना रही थी. किंतु कोई आरोपित परिजन नीमचक बथानी थाना को नहीं आए. इसके बीच पुलिस ने सोनवंती देवी को 13 अगस्त को पकड़ने के बाद 14 अगस्त को भी थाने में रखा. इस बीच 15 अगस्त को थाने में सोनवंती देवी की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई.