बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार

गया के टिकारी थानाक्षेत्र के रामनगर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

महिला की पीट-पीटकर हत्या
महिला की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Jun 11, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 3:51 PM IST

गया:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मामूली विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. ताजा मामला टिकारी थानाक्षेत्र के रामनगर गांव का है. जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट हो गई.

इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर टिकारी थाने की पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गया मेडिकल अस्पताल भेज दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जमीन विवाद में महिला की हत्या
बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र के रामनगर गांव के रहने वाले रविंद्र सिंह और इनके रिश्तेदारों के बीच का जमीन विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह मकान का छज्जा निकाले जाने को लेकर दोनो पक्षों के झड़प शुरू हो गई. मारपीट की घटना में एक पक्ष के लोगों ने रविंद्र की 40 वर्षीय बड़ी बहन सरोज देवी की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, रविंद्र की 12 वर्षीय बेटी को भी घायल कर दिया. घटना के बाद घायल के परिजनों ने आनन-फानन में सरोज को अनुमण्डलीय अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मारपीट कर हत्या किए जाने की सूचना पर टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने तत्परता दिखाते हुए रामनगर पहुंचकर घटना में शामिल पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया.

विवाद सुन ससुराल से मायके पहुंची थी सरोज
गहरपुर गांव के रहने वाले टुनटुन महतो की पत्नी सरोज देवी गुरुवार को भाई से विवाद होने की सूचना पर अपने मायके पहुंची थी. रिश्तेदारों को समझाने के लिए जैसे ही सरोज ने बात करना चाहा. दूसरे पक्ष के लोगों सरोज पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया. जिससे सरोज के सिर में गंभीर चोटें आ गई. वहीं, अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस ने गांव से तीन लोग को हिरासत में लिया है. घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ मृतक के भाई ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तालाश की जा रही है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details