गया: जिला के कोंच थानाक्षेत्र के महादेवपुर गांव में घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामले में महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों का इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.
घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने 3 बच्चों के साथ खाया जहर, दो की मौत - घरेलू कलह
गृह कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर खिला आत्महत्या कर ली. इस मामले में दो की मौत हो गई.
कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मां-बेटी की मौत हो चुकी है. एक बेटी और एक बेटा इलाजरत है. मामले में विद्या महतो की 35 वर्षीय पत्नी ने घरेलू कलह से तंग आकर अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ जहर खा लिया. इसके बाद चारों की तबियत बिगड़ने लगी. उन्हें गुरारू स्थित निजी चिकित्सक के क्लिनिक में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला और एक 8 वर्षीय पुत्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो बच्चे इलाजरत हैं.
घरेलू कलह से परेशान होकर उठाया कदम
मृतक महिला का नाम मंजू देवी बताया जा रहा है. मंजू ने पति के बाहर जाने के बाद 8 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी, 6 वर्षीय पुत्री दिव्या कुमारी और 4 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार को खाने में जहर मिलाकर दिया. वहीं, उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए खुद भी उसी खाने को खा लिया. दिव्या और विक्की की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, मंजू और उसकी बेटी मुस्कान की मौत हो गई.