गया: दहेज की आग ने एक बार फिर कहर बरपाया है. जिसमें झुलस कर मां और मासूम की मौत हो गई. मामला जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के नीमा गांव का है. जहां ससुरालवालों ने नवविवाहिता और डेढ़ साल के बच्चे को जिंदा आग के हवाले कर दिया. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार में अवैध कमाई का सबसे बड़ा जरिया बना शराब, 12 से 13 हजार करोड़ का है कारोबार: पप्पू यादव
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने महिला के परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद महिला के परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:पुलिस को सूचना देने पर शराब माफियाओं ने की पिटाई, अब इंसाफ के लिए दर-दर की खा रहे ठोकरें
बेटी और नाती को जिंदा जलाकर मार डाला
इधर मृतक के पिता शत्रुधन सिंह ने बताया कि तीन साल पूर्व उसकी बेटी अर्चना देवी की शादी मुरारी सिंह के बेटे संटू सिंह के साथ हुई थी. शत्रुघन सिंह ने मृतक महिला के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी को ससुराल वाले हमेशा दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे. जिसकी जानाकारी बेटी ने कई बार दिया था. वहीं, मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिन देर रात ससुरालवालों ने बेटी और मासूम नाती के हाथ पैर बांधकर जिंदा जला दिया.
वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि मृतक का पति गुजरात के सूरत में कपड़ा दुकान में काम करता है. जो फिलहाल अभी वहीं है. वहीं, घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार की लिए छापेमारी कर रही है.