बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में कोरोना वायरस अलर्ट, ऑस्ट्रेलिया से लौटे दंपती को घर में किया नजरबंद - डब्ल्यूएचओ की यूनिट

गया में विदेशी पर्यटकों की आवाजाही ज्यादा है. इसके चलते जिले में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ डब्ल्यूएचओ की टीम भी जांच में जुटी हुई है.

पुलिसकर्मियों ने लगा रखा है मास्क
पुलिसकर्मियों ने लगा रखा है मास्क

By

Published : Mar 7, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 9:36 AM IST

गया:कोरोना वायरस को लेकर देशभर में हाई अलर्ट जारी है. वहीं, मोक्ष की नगरी गया को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. कोरोना अलर्ट को लेकर गया एयरपोर्ट पर जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ डब्ल्यूएचओ की यूनिट तैनात है. यही नहीं, डब्यूएचओ की यूनिट जिलेभर में निगरानी कर रही है.

बिहार का एकमात्र एयरपोर्ट गया में है, जहां इंटरनेशनल फ्लाइट्स की आवाजाही है. सालभर में लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटक गया और बोधगया आते हैं. इसकी वजह से गया को अतिसंवेदनशील माना गया है. कोरोना को लेकर गया में हाई अलर्ट जारी किया गया है और जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ ही डब्ल्यूएचओ के टीम भी तैनात हैं.

अलर्ट पर गया एयरपोर्ट

लेजर थर्मामीटर से जांच
डब्ल्यूएचओ के अधिकारी डॉ. देवशेष मजमुदार ने बताया पिछले 25 दिनों से गया एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है. यहां प्रतिदिन 400 देसी-विदेशी यात्रियों की जांज की जा रही है. वहीं, इसको लेकर आने और जाने वालों को जागरूक भी किया जा रहा है. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों के साथ-साथ सभी कर्मियों को इसके लिए संवेदनशील रहने को कहा गया है. गया एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को तीन लेजर थर्मामीटर उपलब्ध कराया गया है.

WHO अधिकारी ने दी जानकारी

मिल चुके हैं संदिग्ध मरीज
डब्ल्यूएचओ के चिकित्सक ने बताया कि अब तक पांच संदिग्ध मरीज जिले से मिले हैं. इन मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है. इसके आलवा गया जिला में आस्ट्रेलिया से आए जैन समुदाय को 14 दिनों के लिए गया में घर में नजरबंद कर दिया गया. हालांकि, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले. लेकिन एहितयातन उनको घर से निकलने के लिए माना किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ की टीम पूरे जिले में मुस्तेद है. हर छोटी जानकारी मिलने पर दोनों टीम सामंजस्य स्थापित कर पूरी जांच कर रही हैं.

Last Updated : Mar 13, 2020, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details