गया: जिले के टिकारी थानाक्षेत्र के मिश्र बिगहा गांव में रविवार की देर रात हुई आगजनी की घटना में लाखों के फसल जलकर राख हो गये. ग्रामीणों की मदद से अगलगी की घटना पर काबू पाया गया.
गया: टिकारी थाना क्षेत्र में हुई अग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख - अगलगी की खबर
गया के टिकरी थाना क्षेत्र में एक खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में रखे करीब 500 बोझा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक फसल जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
इसे भी पढ़े:पटना: तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब को बम से उड़ाने की धमकी, मांगी 50 करोड़ की फिरौती
देर रात खलिहान में लगी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के किसान जय राउत अपने खेत मे उपजी गेहूं की फसल को दमाहि के लिए अपने खलिहान में लाकर रखा था. रविवार की देर रात अचानक ग्रामीणों ने देखा कि खलिहान से आग की लपटे उठ रही है. जानकारी मिलते ही जय राउत व अन्य ग्रामीण दौड़े तो पाया कि गेहूं के रखे बोझा में आग लग गई है. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से समीप रहे समरसेबल चालू कर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि गेहूं के सभी बोझा को अपनी आगोश में ले लिया.
इसे भी पढ़े: गयाः पप्पू यादव पर FIR दर्ज, कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन का मामला
समय पर नही पहुँच सका फायर बिग्रेड
पीड़ित जय राउत ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई थी. लेकिन समय पर नही पहुंच सका. इस घटना में गेहूं के 500 बोझा जलकर राख हो गया. ग्रामीण राकेश पांडेय, विक्की कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित किसान को उचित मुआवजा देने की माँग की है. घटना के कारणों का पता नही चल सका.