गया:आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार है. यह दिन भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है. लेकिन, इस व्यस्त जिंदगी में त्योहार को साथ रहकर मनाना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में दूर-दराज रह रहीं बहनें अपने भाई को राखी पोस्ट करती हैं. भारतीय डाक विभाग ने इन बहनों की राखी की हिफाजत की जिम्मेदारी ली है.
बहनों की राखी की रक्षा के लिए भारतीय डाक विभाग वॉटरफ्रूफ लिफाफा लाया है. यह लिफाफा जल्द फटता नहीं है. विभाग का दावा है कि इस 10 रुपये के लिफाफे में राखी सुरक्षित तरीके से अपनी मंजिल तक पहुंच जाएगी.
रंग-बिरंगी राखियों से पटा बाजार रंग-बिरंगी राखियों से पटा बाजार
भारतीय डाक विभाग कम लागत में वाटरप्रूफ राखी लिफाफा लाया है. यह लिफाफा ना तो पानी में भीगता है और ना ही जल्दी फटता है. बता दें कि रंग-बिरंगी और डिजाइनदार राखियों से पूरा बाजार पटा हुआ है. हर चौक-चौराहे पर राखी की दुकानें लगी हुई हैं. दूर रहने वाले भाईयों के लिए बहनें अभी से राखी की खरीदारी में लग गई हैं ताकि समय रहते उन्हें पोस्ट किया जा सके.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट इस राखी लिफाफे की खासियत:
- लिफाफे को विशेष त्योहार के लिए किया गया है डिजाइन
- मात्र 10 रुपये में मिल रहा वॉटरफ्रूफ लिफाफा
- पैकेजिंग अच्छी होने के कारण राखी को नहीं होगा नुकसान
- भीगने या फटने का डर कम
- यह लिफाफा भारतीय डाक विभाग के हर कार्यालय में उपलब्ध है
- लिफाफा बेहद आकर्षक और खूबसूरत है