बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाबोधी मंदिर में 10वें वाटर लैंड पूजा की शुरुआत, समय से बारिश के लिए की गई प्रार्थना

वाटर लैंड पूजा 11 नवम्बर तक दो सत्रों में चलेगी. यह चाइना में काफी प्रसिद्ध है. देश में सुख शांति और संपन्नता के लिए यह पूजा की जाती है. इसमें भगवान बुद्ध से धरती पर समय से बारिश करने और अच्छी फसल के लिए प्रार्थना की जाती है.

महाबोधी मंदिर में 10वें वाटर लैंड पूजा की शुरूआत

By

Published : Nov 6, 2019, 3:11 PM IST

गया: विश्व धरोहर महाबोधी मन्दिर बोधगया में चाइनीज बौद्ध सर्द्धलो के 10वें वाटर लैंड पूजा की पारंपरगत तरीके से शुरुआत की गई. पवित्र बोधि वृक्ष की छांव में इसका आयोजन किया गया. इसमें चाइनीज और भारतीय बौद्ध भिक्षु शामिल हुए.

वाटर लैंड पूजा

मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा
बौद्ध भिक्षुओं ने पहले महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद बोधि वृक्ष के नीचे दीप प्रज्वलित कर पूजा शुरू की गई. इस पूजा में 60 चाइनीज बौद्ध भिक्षु और 100 से ज्यादा भारतीय बौद्ध भिक्षु मौजूद थे.

महाबोधी मंदिर में 10वें वाटर लैंड पूजा की शुरूआत

11 नवम्बर तक दो सत्रों में चलेगी वाटर लैंड पूजा
वाटर लैंड पूजा 11 नवम्बर तक दो सत्रों में चलेगी. यह चाइना में काफी प्रसिद्ध है. देश में सुख शांति और संपन्नता के लिए यह पूजा की जाती है. इसमें भगवान बुद्ध से धरती पर समय से बारिश करने और अच्छी फसल के लिए प्रार्थना की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details