बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पानी की समस्या से पलायन करने को मजबूर हुए लोग, 2 किमी से आता है पीने का पानी

गया में पानी की समस्या को लेकर सभी लोग पलायन करने को मजबूर हैं.

पानी की समस्या से लोगों का पलायन

By

Published : May 4, 2019, 11:57 PM IST

गया:शहर के नगर निगम वार्ड नंबर 29 में पेयजल एक बड़ी समस्या है. ऐसे देखा जाए तो पूरे जिले में पानी की समस्या है. यही कारण है कि लोग अपना घरबार छोड़ कर पलायन करने को मजबूर है.

अप्रैल महीने से होती है पानी की दिक्कत
यहां के वार्ड नंबर 29 के मुहल्ले में सन्नाटा पसरा है. सभी लोग पानी की समस्या से तंग आकर अपना घर छोड़ कर जा चुके हैं. लोगों का कहना है कि यहां अप्रैल महीने से ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है. इस कारण अप्रैल से ही लोगों का पलायन होने लगता है.

केवल वोट मांगने आते हैं नेता
एक महिला ने बताया कि हर बार चुनाव में नेता लोग आते हैं और वोट मांग कर चले जाते हैं. मगर किसी ने भी आज तक यहां पानी की समस्या को दूर करना जरूरी नहीं समझा. यहां के लोग दो किलोमीटर दूर सिकडिया मोड़ से पानी लाकर पीते हैं.

पानी की समस्या से लोगों का पलायन

समस्या का नहीं हो सका निदान
वहीं, यहां के वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि ये समस्या इधर दो वर्षों अधिक बढ़ गया है. यही कारण है कि लोग पानी के चलते घर छोड़कर चले जाते हैं. समस्या के निदान के लिए पाइपलाइन बिछाया गया था, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details