गया:बिहारपंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण के तहत जिले के गुरुआ और कोंच प्रखंड (Konch Block) में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए गए हैं. दोनों प्रखंडों के कई इलाके नक्सल प्रभावित होने के कारण इन क्षेत्रों में जिला पुलिस (Police) के अलावा एसएसबी (SSB) के जवानों द्वारा गश्ती की जा रही है.
ये भी पढ़ें:नदी में आई बाढ़ से दो गांवों के मतदाता परेशान, उस पार है बूथ, कैसे करेंगे मतदान
मतदान कार्य को प्रभावी और स्वच्छ बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए बॉयोमेट्रिक की व्यवस्था की गई है. वहीं सेक्टर दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सब जोनल दंडाधिकारी द्वारा नियमित रूप से गश्ती की जा रही है, ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें. असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाया गया है. जो मतदान की पूरी अवधि तक प्रभावी रहेगा.