गयाः बिहार के बोधगया में नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार (municipal elections In Gaya) का मामला सामने आया है. लोगों ने वोट करने से मना कर दिया और दूसरे को भी वोट नहीं देने को कहा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथियार मतदान केंद के पीठासीन पदाधिकारी उदय कुमार ने कहा कि लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. खबर लिखे जाने तक महज 2 लोगों ने वोट डाला.
यह भी पढ़ेंःBihar Municipal Election 2022 : गया के इमामगंज में 3 बजे मतदान खत्म, अन्य बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग
मतदान करने आए लोगों को रोकाः उदय कुमार ने कहा कि 6 प्रखंडों में मतदान होनी है. हमलोग सभी मतदान कर्मी मतदान केंद्र पर तैनात हैं. मतदान की प्रक्रिया भी शुरू हुई. मतदान केंद्र संख्या 26/01 एवं 26/02 पर एक महिला और एक पुरुष ने अपना वोट किया. इतने में आस-पास के कई ग्रामीण आ गए और उन्होंने मतदान करने आए लोगों को मतदान करने से रोक दिया.
एक प्रत्याशी की मौत हो गई थीः अधिकारी का कहना है कि पिछले दिनों वार्ड 32 के पार्षद पद के एक प्रत्याशी की मौत हो गई थी. इसके कारण लोगों ने वोट बहिष्कार कर रखा है. हालांकि मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है. लेकिन वोट बहिष्कार के कारण अब एक भी वोटर मतदान केंद्र पर नहीं आ रहे हैं. इसकी जानकारी हम ने वरीय अधिकारियों को दी. मजिस्ट्रेट ने मतदान केंद्र पर आकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली.
पार्षद का चुनाव स्थगित होने से नाराजगीः प्रत्याशी मनोज कुमार ने बताया कि बोधगया नगर पंचायत के वार्ड 32 से कुल 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था. 4 दिसंबर को एक प्रत्याशी की मौत हो गई. जिसकी सूचना हमने सभी अधिकारियों को दे दी थी. इसके बाद रैली, जनसंपर्क एवं सभी तरह की प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन की अनुमति से हम लोग करते रहे. तभी अचानक विगत 16 दिसंबर को यह आदेश आया कि पार्षद पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इसी बात का हमलोग विरोध कर रहे हैं.
पार्षद पद के लिए चुनाव की मांगः नियम के अनुसार 4 दिसंबर के बाद ही चुनाव स्थगन का आदेश आना चाहिए था. लेकिन अचानक 16 दिसंबर यह आदेश दिया गया. यह कहीं से भी सही नहीं है. बीडीओ और एसडीओ से बात की तो उनके द्वारा भी हम लोगों से बदसलूकी की गई. इसलिए हम लोगों ने वोट बहिष्कार कर रखा है. प्रशासन का यह तुगलकी आदेश हमलोग मानने को तैयार नहीं हैं. हमारी मांग है कि दूसरे चरण के तहत 28 दिसंबर को होने वाले चुनाव के पहले वार्ड संख्या 32 में पार्षद पद के लिए चुनाव करायी जाए.
"नगर निकाय चुनाव के तहत गया जिले के 6 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया जारी है. लेकिन बोधगया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथियार स्थित मतदान केंद्र संख्या 26/01 एवं 26/02 पर लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है."- उदय कुमार, पीठासीन पदाधिकारी