बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पौष पूर्णिमा के अवसर पर विष्णुपद का विशेष श्रृंगार किया गया - makeup of Shri Lord Vishnupada

पौष मास पूर्णिमा तिथि के अवसर पर श्री भगवान विष्णुपाद का दिव्य श्रृंगार विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की ओर से किया गया. इस नक्षत्र में पूजन, यज्ञ, भजन, भगवत स्मरण इत्यादि करने से असीम कृपा प्राप्त होती है.

gaya
पौष पूर्णिमा के अवसर पर विष्णुपद का विशेष श्रृंगार किया गया

By

Published : Jan 29, 2021, 7:19 AM IST

गया:जिले में पौष मास पूर्णिमा तिथि के अवसर पर श्री भगवान विष्णुपाद का दिव्य श्रृंगार विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की ओर से किया गया. पौष मास की पूर्णिमा तिथि को पुष्य नक्षत्र और गुरुवार था. इस दिन गुरूपुष्य योग कहा जाता है और शास्त्रों एवं पुराणों में इसकी अनंत महिमा है.

ये भी पढ़ें..विष्णुपद के विशेष श्रृंगार के करें दर्शन, देखें तस्वीरें

भगवान श्री विष्णु को प्रिय है श्रृंगार
इस नक्षत्र में पूजन, यजन भजन, भगवत स्मरण इत्यादि करने से असीम कृपा प्राप्त होती है. भगवान श्री विष्णु को श्रृंगार बहुत ही प्रिय होता है. भगवान श्री विष्णुपद कृपा भक्तों पर करें, इसी उद्देश्य से यह दिव्य श्रृंगार हुआ है.

भगवान विष्णुपाद का दिव्य श्रृंगार

ये भी पढ़ें..हाल-ए-हाईवे: 5 घंटे में पटना पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है!

क्या है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु के चरणों के दर्शन करने से सभी दुखों का नाश होता है. श्रद्धालु इन पदचिह्नों का श्रृंगार रक्तवर्ण चंदन से करते हैं. इस पर गदा, चक्र, शंख आदि अंकित किए जाते हैं. यह परंपरा भी काफी प्राचीन काल चली आ रही है और कई वर्षों से निभाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details