गया (इमामगंज): बिहार में शराबबंदी है. लेकिन कुछ लोगों की हरकतों से ऐसा लगता है, बिहार में शराब की 'आजादी' है. गया के इमामगंज में वायरल वीडियो से तो ऐसा ही लग रहा है. एक कार्यक्रम में दो-तीन युवक हाथ में शराब की बोतल लिए बड़े मजे से और बिना डर के शराब गटक रहे हैं.
वे भोजपुरी गानों पर युवती के साथ डांस भी कर रहे हैं. यह वीडियो इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के मैगरा थाना अंतर्गत वलीचक गांव का बताया जा रहा है. इस वीडियो को एक आर्केस्ट्रा के दौरान शूट किया गया था.
यह भी पढ़ें- नवादा जहरीली शराब कांड: चौकीदार के बाद नगर थाना प्रभारी पर गिरी गाज, सस्पेंड
शराब के नशे में धुत दिख रहे हैं युवक
पूर्ण शराबबंदी का मजाक बनाते हुए युवक बार बाला पर रुपयों की बारिश करते वीडियो में दिख रहे हैं. एक तरफ भोजपुरी गाना बज रहा है. दूसरी तरफ युवक बार बाला के साथ डांस करने में मशगूल हैं. अति होने के बाद आर्केस्ट्रा के आयोजकों ने कई बार युवकों से स्टेज से उतरने को भी कहा. लेकिन नशे में क्या गलत, क्या सही. युवकों को तो शराबबंदी का मजाक बनाना था.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि आर्केस्ट्रा के दौरान आसपास काफी संख्या में लोग मौजूद हैं. लेकिन किसी ने शराबबंदी का माखौल उड़ाने के खिलाफ आवाज नहीं उठायी. ऐसे कार्यक्रम होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई पूछताछ नहीं की गयी. इस बारे में पुलिस अधिकारी भी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत की रिपोर्ट पर राजद और हम ने सरकार को घेरा, कहा- जहरीली शराब से मौत मामले में जवाबदेही तय करें