गया:बिहार के गया में सरकारी महकमे के एक पदाधिकारी के विदाई समारोह में पुलिसकर्मी का इमोशनल गाना (Emotional song of policeman in farewell ceremony) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पुलिस कर्मी ने कुर्सी को ढ़ोलक बना दिया और उसके थाप पर गाना गाने लगा. वीडियो में देखा जा रहा है कि इमोशनल गाने से समारोह में मौजूद हर कोई भावुक हो जाता है.
ये भी पढ़ें- मंच पर गुल हुई आवाज तो गुस्साए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, माइक देने वाले को दिया धक्का, VIDEO वायरल
कुर्सी की थाप पर पुलिस कर्मी ने गाया इमोशनल गाना कुर्सी को बना दिया ढोलक की थाप:विदाई समारोह में एक पुलिसकर्मी ने कुर्सी को ढोलक बना दिया. उसी की थाप पर अपने सुर को मिलाता रहा. उसी धुन में पुलिसकर्मी ने कई गाने गाए. उसके द्वारा गाए गए गाने भावुक करने वाले थे. विदाई समारोह जैसे फंक्शन में वहां मौजूद हर कोई भावुक हो रहा था. विदाई समारोह से संबंधित यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इमोशनल गाना गाने वाले पुलिसकर्मी की प्रशंसा भी कर रहे हैं.
लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी का विदाई समारोह:जानकारी के अनुसार गया सदर अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार का विदाई समारोह बीते दिनों आयोजित किया गया था. जिसमें कई लोग शामिल हुए थे. उसी विदाई समारोह में उक्त पुलिसकर्मी ने इमोशनल गाना गाया, जिससे हर कोई भावुक हो गया. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी भावुुक दिखे. फिलहाल यह वीडियो काफी चर्चा में है. पुलिसकर्मी के इमोशनल गाने की सराहना भी हो रही है.
ये भी पढ़ें- जमुई में पुलिस दिनदहाड़े कर रही वाहन चालकों से अवैध वसूली, वायरल हो रहा वीडियो