बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : दारोगा को ताननी पड़ी पिस्टल, बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची थी गया पुलिस.. Video Viral - Gaya News

बिहार के गया में एक दारोगा को ग्रामीणों पर पिस्टल तानना पड़ा (police officer in gaya waving his pistol). पुलिस यहां बालू माफियाओं पर कार्रवाई (crackdown on sand mafia in Gaya) करने पहुंची थी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस की टीम को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर

Gaya Etv Bharat
Gaya Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 7:19 PM IST

देखें वायरल वीडियो.

गया:बिहार के गया में ग्रामीणों को पीटना पुलिस की टीम को महंगा पड़ गया. रास्ते से गुजरती पुलिस के द्वारा अचानक पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस की टीम को घेर लिया. इस दौरान रोड़ेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों के आक्रोश और रोड़ेबाजी को देखते हुए पुलिस की टीम भागती नजर आई. इस बीच, खिजरसराय थाना के एक पुलिस पदाधिकारी को खुद को बचाने के लिए सर्विस रिवाल्वर ताननी पड़ी. घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पैसे के लिए बालू माफिया को धमकाते ASI का ऑडियो वायरल, SSP ने दिए जांच के आदेश

बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची थी गया पुलिस : दरअसल, डीएसपी कमलेश कुमार के नेतृत्व में खिजरसराय थाने की पुलिस शादीपुर में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने को निकली थी. अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी पुलिस ने की थी. इस दौरान चिन्हित स्थान पर जाने के क्रम में शादीपुर गांव में सड़क किनारे कुछ लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया और कई की पिटाई कर दी.

पहले पुलिस फर हुआ हमला फिर एक्शन में आए दारोगा जी.

ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी : इसके बाद, शादीपुर गांव में पुलिया पर बैठे लोगों की पुलिस की पिटाई से आक्रोश व्याप्त हो गया. पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गए. जब पुलिस की टीम लौटने लगी तो फल्गु नदी की ओर से ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. अचानक ग्रामीणों की रोड़ेबाजी से पुलिसकर्मी बैकफुट पर आ गए.

जब दारोगा को ताननी पड़ी पिस्टल : लेकिन, तब तक ग्रामीणों की भीड़ ने खिजरसराय थाना के पुलिस पदाधिकारी अमरजीत चौधरी को घेर लिया. अपनी जांच बचाने के क्रम में अमरजीत चौधरी ने सर्विस रिवाल्वर का सहारा लिया. काफी देर तक हुए सर्विस रिवाल्वर को ग्रामीणों के बीच भांजते रहे और इस दौरान वीडियो भी बनाते रहे.

''इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है.''- कमलेश कुमार, डीएसपी नीमचक बथानी

वीडियो हो रहा वायरल, भागती दिख रही पुलिस: इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पुलिस कर्मियों को घेरकर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं. महिलाएं हाथ में पत्थर लेकर पुलिसकर्मियों को खदेड़ रही है और पुलिसकर्मी जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस की टीम को वहां से निकलना पड़ता है. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Last Updated : Jul 3, 2023, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details