गया: लॉकडाउन के बीच पीडीएसी दुकानों में राशन कार्ड वाले अनाज देने का आदेश सरकार की तरफ से है. लेकिन जिले में कई ऐसे पीडीएस दुकान हैं जो अधिकारियों के मिलीभगत से गरीबों का अनाज हड़प रहे हैं. बीते तीन दिनों से वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से 30 हजार रिश्वत मांगने का भी ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो से पूरे प्रखंड क्षेत्र में सनसनी का माहौल हो गया है.
ऑडियो में दुकानदार और एक अन्य व्यक्ति के बीच करीब पंद्रह मिनट तक बात होती है. डीलर को कंप्लेन से बचने के बदले 30 हजार रुपये की मांग की जाती है. मांगने वाले की भाषा से प्रतीत होता है कि वह अपने किसी वरिष्ठ की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में मांग कर रहा है. वह साफ कहता है कि तुम्हारा वितरण कार्य सही नहीं पाया गया है, तो कार्रवाई के लिए लेटर टाइप हो चुका है. उसे रोकवाना है तो 30 हजार उनको देना होगा. जबकि डीलर उस व्यक्ति से आग्रह करते हुए कहता है कि हम अपने क्षेत्र में अनाज का नियमित वितरण करते हैं, तो फिर कहां से देंगे. वह कभी-कभी आवेश में आकर यह भी बोलता है कि कहिए तो आप ही लोग को दे देते हैं और जनता का अनाज गायब कर देंगे. साथ में उस व्यक्ति को पहले कुछ महीने तक हर महीने में एक बोरा अनाज रिश्वत के रूप में देने की बात भी डीलर कह रहा है. जिसे उसके ओर से स्वीकार भी किया जा रहा है.