गया: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच अफसरशाही सिर चढ़कर बोल रहा है. अररिया मामले में जिला कृषि अधिकारी की अफसरशाही को पूरा देश देखा. अब गया में भी अफसरशाही देखने को मिला है. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी गांधी मैदान में अनाज का वितरण कर रहे थे, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. इस बारे में मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था. उन्होंने निजी चैनल के संवाददाता के साथ बदसलूकी की.
गयाः सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर भड़के जिला शिक्षा अधिकारी, करवा रहे थे राशन वितरण - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
जिला शिक्षा अधिकारी गांधी मैदान में जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण कर रहे थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था.
जिला शिक्षा अधिकारी को आया गुस्सा
खाद्य सामग्री लेने वालों की हुजूम उमड़ पड़ी थी. अधिकारी के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. लोगों में सोशल डिस्टेनसिंग को दरकिनार कर खाद्य सामग्री लेने की होड़ मची थी. निजी टीवी पत्रकार ने इस संबंध में जब अधिकारी से सवाल किया तो वे माइक आईडी पर हाथ मारते हुए गाड़ी पर जा बैठे और वहां से निकल लिए.
'राशन वितरण के नाम पर खानापूर्ति'
वहीं, राशन नहीं मिलने पर कुछ लोगों में नाराजगी भी दिखी. कई लोग डीआरडीए कार्यालय के पास सड़क पर हंगामा किए. राहत सामग्री वाहन को भी कार्यालय के गेट पर ही रोक दिया गया. लोगों ने कहा कि राशन बांटने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. कई लोगों को राशन नहीं मिला है. हंगामा करने वालों में महिलाएं भी थीं. लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को भी बुलाया गया. लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.