बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नीतीश कुमार की सभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बिना मास्क लगाए पहुंचे लोग - गया में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन

गया में नीतीश कुमार की सभा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी गई. इस दौरान लोग बिना मास्क लगाये पहुंचे. वहीं आयोजक और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बने रहे.

gaya
नीतीश कुमार की सभा

By

Published : Oct 19, 2020, 7:30 PM IST

गया:जिले के टिकारी स्थित चिल्ड्रन पार्क में एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में आयोजित जन सभा में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. साथ ही मास्क की अनिवार्यता के आदेश का भी उल्लंघन किया.

हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
चुनाव आयोग से मिले दिशा-निर्देश की अवहेलना होती रही और आयोजक सहित स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी रही. एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में आयोजित जन सभा में कोरोना को लेकर निर्वाचन आयोग के जारी दिशा-निर्देश का लोगों ने उल्लंघन किया. सभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
सभा में आने वाले लोगों के लिए ना ही थर्मल स्क्रीनिंग, ना ही मास्क की अनिवार्यता और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बैठने की व्यवस्था की गई थी. कोविड-19 के तहत दिए गये दिशा-निर्देश का खुलकर धज्जियां उड़ायी गयी और आयोजक और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी रही.

कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना
इस दौरान चिल्ड्रन पार्क में लोग एक दूसरे के काफी करीब रहे. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बन गई. आयोजकों ने पार्क में चुना से घेरा डाल कर महज कोरम पूरा किया गया. वहीं मंचासीन लोग मास्क लगाये और सैनेटाइजर का प्रयोग करते दिखे. कोरोना काल में ऐसी लापरवाही पर लोगों ने आपत्ति जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details