गया: बिहार के गया जिले में अवैध बालू का कारोबार (Illegal Sand Mining In Gaya) चरम सीमा पर है. सूचना मिलने के बाद भी खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी बालू माफिया अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं. इसके साथ ही निजी जमीन पर भी जबरन रास्ता बनाकर बालू का उठाव कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:बांका के रजौन में नहीं रूक रहा अवैध बालू का कारोबार, पुलिस की मिलीभगत से चल रहा धंधा!
मामला मानपुर प्रखंड के कुकरा गांव (Illegal Sand Mining In Kukra Village) का है. जहां एक ग्रामीण के निजी जमीन पर रास्ता बनाकर बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का उठाव जारी है. इस संबंध में पीड़ित के मामा सागर कुमार ने बताया कि जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के कुकरा बालू घाट से अवैध रूप से माफियाओं के माध्यम से बालू का उठाव किया जा रहा है. इतना ही नहीं पीड़ित के निजी जमीन पर जबरन रास्ता बनाकर ट्रैक्टर व ट्रकों से बालू की ढुलाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:पटना के पीपा पुल घाट से अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त, 2 गिरफ्तार
सागर कुमार ने बताया कि जिले में गत दिनों कई बालू घाटों से बालू का उठाव विभाग द्वारा शुरू किया गया. इसमें कई लोगों ने टेंडर के माध्यम से घाटों का ठेका लिया है. जिले के मानपुर प्रखंड में अलीघाट से बालू के उठाव का आदेश दिया गया है लेकिन बालू माफियाओं द्वारा अलीघाट के बजाय अवैध तरीके से कुकरा घाट से बालू का उठाव किया जा रहा है, जो कि गलत है. इतना ही नहीं मना करने पर वे लोग मार-पीट करने की धमकी देते हैं. सागर कुमार ने प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
'भू-माफिया दबंग किस्म के लोग हैं. निजी जमीन में जबरन रास्ता बनाकर वाहनों द्वारा बालू का उठाव कर रहे हैं. मना करने पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली-गलौज करते हैं. इस संबंध में हमने स्थानीय थाना को मौखिक रूप से जानकारी दी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब हम एसएसपी से मिलकर यह मांग करेंगे कि इस पूरे मामले की जांच कर न्याय दिलाया जाए.'-गुड्डू चौधरी, ग्रामीण
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP