बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः सड़क किनारे गिरे अवैध पत्थर से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - डुमरिया थाना

2 नवंबर को छठ के दिन एक बाइक सवार व्यक्ति पत्थर से टकरा कर घायल हो गया. हादसे में उसे गंभीर रुप से चोट आई है. उसका इलाज एनएमसीएच गया मगध मेडिकल में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2019, 8:15 AM IST

गयाःजिले के कबिसा गांव में अवैध रूप से सड़क पर गिराए गए पत्थर से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ईस दौरान सड़क पर आगजनी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पत्थर गिराए जाने के कारण सड़क पर आने-जाने वाले लोग अकसर हादसे का शिकार हो जाते है.

पत्थर से टकरा कर बाइक सवार घायल
ग्रामीणों ने बताया कि 2 नवंबर को छठ के दिन एक बाइक सवार व्यक्ति पत्थर से टकरा कर घायल हो गया. हादसे में उसे गंभीर रुप से चोट आई है. उसका इलाज एनएमसीएच गया मगध मेडिकल में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.

सड़क पर गिरा पत्थर

पत्थर हटाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद प्रशासन सड़क पर से पत्थर हटाने का काम नहीं कर रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द अवैध रुप से सड़क पर गिराया गया पत्थर को हटाया जाय और गंभीर रुप से घायल व्यक्ति के इलाज के लिए उसे मुआवजा दिया जाय.

वहीं, सड़क प्रदर्शन की सूचना पाकर डुमरिया थाना प्रभारी विद्या प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details