गया: श्रीगांव पंचायत के खभरा गांव के ग्रामीणों ने राशन डीलर द्वारा राशन नहीं दिए जाने को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम और एडीएसओ से मिलकर राशन डीलर के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.
2 महीने के बदले 1 महीने का मिलता है राशन
ग्रामीणों ने राशन डीलर संजय कुमार रविदास पर आरोप लगाया कि वह राशन लाभुकों से फिंगरप्रिंट लगवाकर 2 महीने के राशन के बदले सिर्फ 1 महीने का ही राशन दे रहा है. जबकि, लाभुकों का दिसंबर और जनवरी महीने का राशन बकाया है. इसके अलावा योजना के तहत मिलने वाला केरोसिन तेल भी विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक की राशि पर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़े:बेतिया: सरकारी राशन नहीं मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी, डीलर के घर पर पहुंचकर किया प्रदर्शन
एसडीएम और एडीएसओ को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने हस्ताक्षर बना एक ज्ञापन एसडीएम और एडीएसओ को सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि विक्रेता द्वारा राशन नही दिया जा रहा है. साथ ही विरोध करने पर राशन डीलर द्वारा जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए धमकी दी जा रही है.
"राशन डीलर द्वारा 2 महीने के राशन के बदले सिर्फ 1 महीने का ही राशन दिया जा रहा है. राशन की मांग करने पर विक्रेता द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, जिसकी शिकायत आज पदाधिकारियों से की गई है" - सुदर्शन प्रसाद, राशन कार्डधारी
पूर्व में भी कई पदाधिकारी से लगा चुके हैं गुहार
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी स्थानीय एमओ और अन्य वरीय पदाधिकारी को आवेदन सौंपा जा चुका है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ लगाए गए. आरोप की जांच कर राशन डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग की है.