गया:जिले के फतेहपुर थानां क्षेत्र के अरगा गांव में बीती रात एक युवक की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला. परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि मामले की जांच की जाए और दोषियों की गिरफ्तारी हो.
मामला बढ़ता देख तकरीबन 5 थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की. एसएसपी और सिटी एसपी के पहुंचने के बाद लोग शांत हुए. कड़ी मशक्कत बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
सड़क हादसे में हुई थी मौत
दरअसल, फतेहपुर थाना क्षेत्र के अरगा गांव में एक सड़क हादसे के दौरान युवक की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक युवक को बाइक से धक्का लग गया. इसमें बाइक सवार युवक राहुल कुमार की मौत हो गई थी. जबकि परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि रॉड से मारकर युवक की हत्या की गई है.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
हत्या की बात कहते हुए ग्रामीण और परिजनों ने आरोपी ग्रामीण के घर जाकर जमकर तोड़फोड़ और रोड़ेबाजी की. इस दौरान भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा. भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस ने कई बार हवाई फायरिंग की. मामले पर फिलहाल कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.