गया:जिले के कोंच थाना क्षेत्र के दो गांव के बीच जमीन विवाद को शांत कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने एहतियातन आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है.
ग्रामीणों ने किया पथराव
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के मध्य उत्पन्न विवाद के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. शांत कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया है. जिसमें तीन जवान घायल हो गये हैं. पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी है. दो जवान को गया रेफर किया गया है.
अल्पा मोड़ पर जाम
बता दें कोंच प्रखंड के कुरमामा पंचायत के अल्पा गांव के कुछ ग्रामीण अहियापुर गांव में बुधवार की दोपहर पहुंचे. गांव में पहुंचते ही उनकी बहस अहियापुर के लोगों के साथ हो गई. इस पर अल्पा गांव के लोगों ने अहियापुर के लोगों के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद अल्पा गांव के लोग गुरारु-अहियापुर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और अल्पा मोड़ पर जाम लगा दिया.