गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पिपराही जंगल इलाके से कुछ जंगली हिरण अपनी प्यास बुझाने के लिये गांव की ओर आ गये थे. हिरण को गांव में देखकर करीब आधा दर्जन से ज्यादा ग्रमीणों ने उसे घेर कर मार दिया. हिरण को मारने के बाद ग्रामीण हिरण के मांस को लेने के लिए आपस में बंटवारा कर रहे थे. इसी दौरान वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी मिली और तत्काल वह घटनास्थल पर पहुंच गये.
गया: प्यास बुझाने आए हिरण को ग्रामीणों ने मारा, आरोपी गिरफ्तार - पिपराही जंगल
वन विभाग के अधिकारी मो. अफसार ने बताया कि ग्रामीण हिरण को मारकर उसके मांस को आपस में बांट रहे थे. इसी दौरान उमेश शर्मा नाम के एक व्यक्ति को हिरण के मांस के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
जंगली हिरण को ग्रामीणों ने मारा
वहीं, इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी मो. अफसार ने बताया कि ग्रामीण हिरण को मारकर उसके मांस को आपस में बांट रहे थे. इसी दौरान उमेश शर्मा नाम के एक व्यक्ति को हिरण के मांस के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जबकि अन्य 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, जब्त मांस को पशुपालन विभाग के पास आवश्यक प्रकिया के लिये भेज दिया गया है.
एक आरोपी की गिरफ्तारी
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम ने हिरण तस्करी में लगे लोगों के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया है. बता दें कि जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पिपराही जंगल इलाके से अक्सर जंगली हिरण अपनी प्यास बुझाने के लिये गांव की ओर आ जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों की ओर से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है.