बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया : ग्रामीणों ने पशुओं से लदे वाहन को पकड़कर किया पुलिस के हवाले - पशु लदे वाहन को पुलिस को सौंपा

जिले के इमामगंज इलाके में ग्राामीणों ने पशु लदे मिनी ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. वहीं, मामले में एक पशु तस्कर की गिरफ्तारी हुई है.

8888
88

By

Published : Apr 3, 2021, 3:24 AM IST

गया: जिले में पशु तस्करी का धंधा जोरों पर जारी है. पुलिस पशु तस्करों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला इमामगंज का है जहां ग्रामीणों ने एक वाहन में लदे जानवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें :शराब के नशे में ASI ने सड़क पर किया हंगामा, SSP के आदेश पर हुआ गिरफ्तार

पशु लदा वाहन पुलिस को सौंपा
इमामगंज प्रखंड अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित कोठी मोड़ के पास से ग्रामीणें ने पशुओं से लदा एक मिनी ट्रक को शुक्रवार की रात को पकड़ा है. ग्रामीणोंद्वारा ट्रक को रोके जाने पर ड्राइवर एवं खलासी में से एक भागने में कामयाब हो गया, जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक कोठी बाजार की ओर से आ रही थी तभी इमामगंज बाजार स्थित कोठी मोड़ पर लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया.

पशुओं से लदा मिनी ट्रक

ये भी पढ़ें :सड़क बनने के नाम पर 10 लड़कियों की तय हुई शादी, अब ठेकेदार गायब, ग्रामीणों ने दिया धरना

मिनी ट्रक में लदे थे 14 पशु
इस संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक मिनी ट्रक से जानवर की तस्करी कर लाये जा रहे थे जिसे पकड़ा गया है. वहीं, मिनी ट्रैक्टर से 14 गाय को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया. वहीं सभी जानवरों को रानीगंज स्थित गौरक्षणी में भेजा जाएगा. वहीं इस मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि ट्रक पकड़े जाने पर कुछ लोगों ने कानून अपने हाथ में लेने का कोशिश की है. जिसका आस पास के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details