बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पोलिंग बूथ गांव में नहीं बनाये जाने पर ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय - Tikari assembly

जिले के टिकारी प्रखण्ड के केसपा पंचायत स्थित अखनपुर के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

gaya
गया

By

Published : Oct 11, 2020, 9:53 PM IST

गया: टिकारी प्रखण्ड के केसपा पंचायत स्थित अखनपुर के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मतदान केन्द्र गांव से तीन से चार किलोमीटर दूर है. जिससे अधिकांश मतदाता मत का प्रयोग नहीं कर पाते हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने गांव में मतदान केन्द्र स्थापित नहीं करने पर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था. वोट बहिष्कार की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा आगामी चुनाव तक गांव में ही मतदान केंद्र स्थापित करने का आश्वासन दिया गया. आश्वासन के बाद ग्रामीण मत का प्रयोग करने के लिए राजी हो गए.

मतदान केंद्र बनाने का दिया गया था आश्वासन
ग्रामीण सियाराम यादव ने बताया कि पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा चुनाव के समय गांव में मतदान केंद्र स्थापित करने की बात कही गई थी. लेकिन अब तक मतदान केंद्र स्थापित नहीं हो सका. गांव से सबसे निकटतम मतदान केंद्र तीन से चार किलीमीटर की दूरी पर स्थित मालडा और इटहोरी गांव में है. ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में भी मतदान केंद्र न स्थापित करने पर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. मतदान केंद्र स्थापित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अनुमण्डल पदाधिकारी और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र सौंपा है. ग्रामीण कौशल किशोर निराला, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, अखिलेश यादव, शम्भू यादव, अजय चौधरी सहित कई ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

कानू विकास संघ भी करेगा वोट बहिष्कार
कानू विकास संघ की टिकारी इकाई ने भी वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया. कानू विकास संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार कानू ने बताया कि सरकार द्वारा कानू को एससी-एसटी में शामिल नहीं करने के कारण और राजनीतिक दलों द्वारा कानू समाज को राजीनीतिक भागीदारी नही देने पर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. संघ के डोमन यादव, प्रेम कुमार, विनोद साव, राजन कानू, अरविंद कानू सहित कई लोगो ने वोट बहिष्कार पर सहमति जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details