बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ग्रामीणों ने देसी शराब के साथ 2 तस्करों को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - गया समाचार

ग्रामीणों ने देशी शराब के साथ दो बाइक सवार युवकों को धर दबोचा. इसके साथ ही ग्रामीणों ने एक बाइक भी जब्त किया है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया.

villagers caught two smugglers with liquor
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 19, 2020, 10:47 AM IST

गया: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब माफियाओं का बोलबाला कायम है. शुक्रवार को टिकारी थाना क्षेत्र के बाजितपुर ग्राम के लोगों ने देशी शराब की खेप लेकर जा रहे दो धंधेबाजों को बाइक सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

ग्रामीणों ने शराब के साथ युवकों को पकड़ा
जिले में बेनीपुर मोड़ के पास टिकारी पुलिस को देख दो बाइक सवार युवक बाजितपुर ग्राम की ओर जाने लगे. वहीं ग्रामीणों ने शक के आधार पर दोनों युवकों को पकड़ लिया. युवकों के पास से ग्रामीणों ने प्लास्टिक के अलग-अलग 6 बैग में रखे देशी शराब बरामद किया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 30 लीटर देशी शराब ले जायी जा रही थी.

थानाध्यक्ष ने जानकारी साझा करने से किया इंकार
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को बाइक और शराब सहित हिरासत में लेकर टिकारी थाना ले आई. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि युवक जगदर ग्राम के रहने वाले हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों ने युवकों के पास से एक बाइक भी जब्त किया है. हालांकि टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने इस मामले में जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details