गया:इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया में जीतन राम मांझी की चुनावी सभा में बीजेपी के सांसद सह भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया. जिसकी वजह से ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई. ग्रामीणों ने वहां पर जमकर हंगामा किया.
कुर्सियों पर उतारा गुस्सा
कई ग्रामीणों ने सभा स्थल में रखी कुर्सियों पर ही गुस्सा उतार दिया और कुर्सी को इधर-उधर फेंकने लगे. हालांकि स्थानीय पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया. मनोज तिवारी के आने का समय सुबह 10:30 बजे का ही था.
लोगों ने किया हंगामा
स्थानीय कार्यकर्ताओं की मानें तो, धीरे-धीरे कार्यक्रम का समय बढ़ाते-बढ़ाते एकाएक लोगों को यह कह दिया गया कि मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर में कोई खराबी आ गई है. इसके कारण वो नहीं आ सकते, फिर क्या ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और लोग जमकर हंगामा करने लगे.
क्या कहते हैं ग्रामीण
मनोज तिवारी के नहीं आने से ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि हम लोग सुबह से मनोज तिवारी की इंतजार में भूखे-प्यासे कड़ी धूप में रहे. लेकिन एकाएक नहीं आने से हम लोग काफी नाराज हैं. अब हम लोग कड़ाही छाप बटन दबाकर नहीं, लालटेन छाप पर बटन दबाकर उदय नारायण चौधरी को वोट करेंगे.