गया: जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के पत्थलगढ़ी गांव में ग्रामीणों ने एक महादलित परिवार के घर पर हमला कर दिया. दबंगों ने एक महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी है. इस घटना में बेदर्दी से महिला का पैर तोड़ दिया गया है. वह ताड़ी बेचती थी.
नशे में छत से गिरा युवक
बताया जा रहा है कि बीते 14 अप्रैल को रेबदा गांव के शिवा यादव ने चौधरी परिवार द्वारा लगाए गए खजूर के पेड़ से ताड़ी उतार कर घर लाई. इसे पीकर उसका बेटा महादेव यादव नशे में सो गया और रात में नशे की ही हालत में छत से गिर गया. इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई.
उग्र ग्रामीणों ने किया हमला
इसी बात को लेकर रेवदा गांव के ग्रामीण उग्र हो गए और विनोद चौधरी समेत उसके दो अन्य परिवार के घर पर हमला कर दिया और अनाज को भी तहस-नहस कर दिया है. इस दौरान एक महिला को बुरी तरह से पीटा गया जिसके पश्चात उसका पैर टूट गया. इधर गांव के लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में विनोद चौधरी की रोज ताड़ी चोरी हो रही थी. इससे तंग आकर उसने चेतावनी दी थी चोरी बंद नहीं हुई तो ताड़ी के बर्तन में जहर दे देंगे. इसके बाद चोर का स्वयं खुलासा हो जाएगा.
ग्रामीणों ने घर में की तोड़फोड़ 80 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
इस सिलसिले में दहशत के साए में जी रहे विनोद चौधरी ने धनगाई थाने में शिकायत की है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. मुन्ना कुमार ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 25 लोगों के खिलाफ नामजद व 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
थाने में शरण लिए परिवार
इनमें बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गेवाल करमा के इंद्रदेव यादव एवं प्रदीप कुमार और रेवदा गांव के सिकंदर यादव एवं प्रदी यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात से पूरा परिवार दहशत में है और घर छोड़कर थाना में शरण लिए हुए है.