गया: बिहार के गया में पुलिस का टीम पर हमला (police team attacked in gaya) हुआ है. बताया जा रहा है कि डोभी थाना अंतर्गत डोभी-चतरा सड़क मार्ग पर बहेरा गांव में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें सब इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस पर ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-गया में अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, एक राइफल भी छीनी, 3 जवान जख्मी
छापेमारी करने को गई थी पुलिस:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत डोभी-चतरा सड़क मार्ग पर बहेरा गांव में एक अभियुक्त को पुलिस की टीम गिरफ्तार करने गई थी. पुलिस की टीम वहां पहुंची ही थी कि पुलिस की छापेमारी को देखकर अचानक ग्रामीणों की भीड़ ने हमला बोल दिया. पुलिस पर डंडे, ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. अचानक हुए इस तरह के हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों में एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है. वहीं मुख्य रूप से घायल पुलिसकर्मी का नाम दुर्गा रजक है. पुलिस की छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर गोविंद टीउ, रंगजी राम, मुकेश कुमार, महेश दास आदि शामिल थे.