गया: बिहार के गया में अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस घर के ताले तोड़ रही थी तभी आक्रोशित लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. लोगों ने पुलिसकर्मी की राइफल भी छीन (Police rifle snatched In Gaya) ली. इस हमले में तीन पुलिसवाले जख्मी है. इधर पुलिस की टीम हमलावरों को चिह्नित कर गिरफ्तारी ते लिए छापेमारी शुरू कर दिया है. ये पूरा मामला गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में कुजूर गांव का है.
ये भी पढ़ें-IPS आदित्य कुमार और उनके करीबी दारोगा संजय कुमार की होगी गिरफ्तारी, कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी
छावनी में तब्दील हुआ कजूर गांव: बता दें कि पुलिस की टीम कजूर पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश सिंह (Former Mukhiya Mukesh Singh) को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इसके बीच यह हमला हुआ और कई पुलिसकर्मियों के घायल हो जाने की खबर है. वहीं पुलिस की टीम द्वारा घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. काफी संख्या में पुलिसकर्मी कार्रवाई में जुटे हैं. आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. मौके पर नीमचक बथानी डीएसपी विनय शर्मा समेत कई थानों के थानेदार कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार अतरी थाना और एससी-एसटी थाना की पुलिस कजूर गांव में पूर्व मुखिया मुकेश सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी. बीते दिन ही मनरेगा के कर्मी के साथ पूर्व मुखिया की नोकझोंक हुई थी. इसके बाद मनरेगा कर्मी देवेंद्र कुमार के द्वारा एससी-एसटी के तहत केस दर्ज कराया गया था, जिसमें पूर्व मुखिया मुकेश सिंह का भी नाम था. 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. जानकारी के अनुसार इस केस के अनुसंधान पदाधिकारी एससी-एसटी थाने के पुलिस पदाधिकारी विक्रम राम हैं. इस क्रम में अभियुक्त पूर्व मुखिया मुकेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार की अहले सुबह अतरी और एससी-एसटी थाने की पुलिस कजूर गांव में पहुंची थी. पूर्व मुखिया के घर पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पूर्व मुखिया की पत्नी ने अधिकारियों से कहा कि वे घर पर नहीं है, उनके मोबाइल पर संपर्क कर लें, लेकिन पुलिस की टीम पूर्व मुखिया की पत्नी की बात सुनने को तैयार नहीं थी और पूरा विश्वास था कि पूर्व मुखिया घर में ही है. इसके बीच पुलिस की टीम अभियुक्त के घर के ताले तोड़ने लगी. उधर, दूसरी ओर पूर्व मुखिया मुकेश सिंह गांव में ही चल रहे संस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे.
''पुलिस पर हमले की घटना हुई है, लेकिन वरीय अधिकारी ही इस संबंध में पूरी जानकारी दे सकते हैं. हमारी तरफ से कार्रवाई की जा रही है. ''- दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष
हमले में पुलिस की छीनी गई राइफल: उनकी पत्नी ने पुलिस के द्वारा ताले तोड़े जाने की सूचना दी तो संस्कृतिक कार्यक्रम में जुटे रहे सैकड़ों लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सभी एक साथ पूर्व मुखिया के घर पर पहुंच गए जहां पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. एक पुलिस राइफल छीन लिए जाने की खबर है. हालांकि पुलिस की ओर से राइफल छीने जाने की कोई पुष्टि नहीं की जा रही है. वहीं गांव से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की छीनी राइफल वापस कर दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में पूर्व मुखिया मुकेश सिंह को जानबूझकर फंसाने की कोशिश की गई है. वहीं पुलिस पर हमले की घटना में शामिल रहे सभी दोषी फरार बताए जा रहे हैं.