गया: जिले के बाराचट्टी थाना के तेतरिया गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने चार नाबालिग बच्चों का सिर मुंडन कर पूरे गांव घुमाया. साथ ही दंड स्वरूप 5-5 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया. गांव से महज चंद दूरी पर बाराचट्टी थाना है, जहां मामले की भनक तक पुलिस को नहीं लगी.
गया: मोबाइल चोरी के आरोप में 4 नाबालिगों का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया - स्मार्टफोन चोरी
मोबाइल बेचे जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने उक्त चारों नाबालिगों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर चारों का सिर मुंडन किया और पूरे गांव में घुमाया. वहीं सभी आरोपियों से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया.
घटना के संबंध में बताया गया है कि बीते वृहस्पतिवार की सुबह 4 बजे ग्रामीण श्रवण कुमार का फोन चोरी हो गया. उसी दौरान उक्त मोबाइल की खोजबीन शुरू हुई तो इसी क्रम में गांव के ही 4 नाबालिग लोगों का नाम सामने आया. जो उक्त चोरी का मोबाइल सरवां बाजार में एक दुकान में बेचने के लिए गया था.
चोरों की हुई पहचान
मोबाइल बेचे जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने उक्त चारों नाबालिगों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर चारों का सिर मुंडन किया और पूरे गांव में घुमाया. वहीं सभी आरोपियों से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया.