गया:जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वज़ीरगंज फतेहपुर रोड में भंगौसा मोड़ के पास सड़क हादसे में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव का रहने वाले राजेश चौहान के रूप में हुई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे. लोगों ने वज़ीरगंज-फतेहपुर सड़क मार्ग को करीब 5 घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.
गया: हादसे में शख्स की मौत से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, मुआवजे की मांग - वज़ीरगंज-फतेहपुर सड़क मार्ग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजेश तरवां से वज़ीरगंज की ओर अपने बाइक से जा रहा था. बड़हीबीघा में भंगौसा मोड़ के पास एक अनियंत्रित जेसीबी उसे रौंदते हुए पार हो गई. इसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटनास्थल पर ही राजेश की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजेश तरवां से वज़ीरगंज की ओर अपने बाइक से जा रहा था. बड़हीबीघा में भंगौसा मोड़ के पास एक अनियंत्रित जेसीबी उसे रौंदते हुए पार हो गई. इसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद जेसीबी चालक भागने में सफल रहा. फतेहपुर पुलिस ने जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है.
मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर फतेहपुर अंचल अधिकारी विजेंद्र कुमार एवं फतेहपुर थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार दल-बल के साथ पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा दिया गया. फतेहपुर थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम हटाया गया.