बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: वज्रपात से ग्रामीण की मौत, जानवर चराने गया था युवक - gaya news

परिवार वाले आनन-फानन में अजय प्रजापति को बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिजली गिरने से हुई मौत

By

Published : Sep 23, 2019, 10:29 AM IST

गया: जिले में जहां मौसम ने अपना मिजाज बदलकर लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. वहीं बदलते मौसम के चलते एक परिवार में मातम का मौहाल है. बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर गांव में बिजली गिरने से जानवर चराने गए एक ग्रामीण की मौत हो गई.

जानवर चराने गए युवक के उपर गिरी बिजली

वज्रपात का हुआ शिकार
बताया जा रहा है कि अजय प्रजापति मवेशी चराने गांव के बाहर गया था. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई. इस दौरान मवेशी चरा रहे अजय पर अचानक बिजली गिर गई. आसपास मौजूद लोग जब वहां पहुंचे तो उसे वहां गिरा पाया.

मृतक का भाई

डॅाक्टरों ने किया मृत घोषित
ग्रामीणों ने जब अजय को गिरा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत उसके परिवार वालों को सूचना दी. जिसके बाद परिवार वाले आनन-फानन में अजय प्रजापति को बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. लेकिन वहां जाते ही डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. मृतक के भाई ने बताया कि अजय प्रजापति के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details