बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BEO Arrested In Gaya: गया में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया घूसखोर बीईओ - बीईओ संजीव कुमार गिरफ्तार

गया में बीईओ को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. जानकारी मिली है कि बीईओ, एक शिक्षक को काफी दिनों से घूस देने के लिए परेशान कर रहा था. उसके बाद शिक्षक काफी परेशान होकर इसकी शिकायत निगरानी के सामने कर दी. सूचना मिलते ही निगरानी ने बीइओ के कार्यालय में जाकर नकद 50 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

BEO Arrested In Gaya Etv Bharat
BEO Arrested In Gaya Etv Bharat

By

Published : Feb 7, 2023, 3:26 PM IST

गया:बिहार के गया में घूसखोर बीइओ को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में शिक्षकों से मीटिंग करते हुए एक शिक्षक से 50 हजार रुपए की मांग की. वह शिक्षक रुपए देने में असमर्थ बता रहा था. इसके बावजूद वह लगातार उसे परेशान करता था. इससे आजीज होकर शिक्षक ने निगरानी में इसकी शिकायत कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल में निगरानी की टीम ने सत्यापन में इसे सही पाया. उसके बाद उस बीइओ संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-फर्जी डिग्री पर बन गए PMCH अधीक्षक! अब आरोपों की जांच करेगा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो


बीइओ हुआ गिरफ्तार: गया जिले के टिकारी प्रखंड में घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने नगद 50 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बीईओ टिकारी प्रखंड में पोस्टेड था. बताया जाता है कि कि बीइओ ने एक शिक्षक से रिश्वत की मांग की. उससे काफी परेशान होकर पीड़ित शिक्षक ने बीइओ की शिकायत पटना निगरानी विभाग के सामने कर दी. वहीं शिकायत मिलते ही निगरानी की टीम ने इसे सत्यापित किया और फिर आज मंगलवार को बीइओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए गया जिले के टिकारी प्रखंड पहुंच गई. इस बीच निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है.

पीले लिफाफा में था 50 हजार रुपए: बीइओ को जिस समय निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया उस समय उसके हाथ में पीले रंग का लिफाफा मौजूद था. उस लिफाफे के अंदर 50 हजार रुपए रिश्वत की राशि रखे हुए थे. उसके बाद निगरानी की टीम ने बीईओ संजीव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गई. जैसे ही टिकारी में निगरानी की कार्रवाई की खबर फैली. उसके बाद आसपास के कार्यालयों में हड़कंप मच गया. टिकारी बीआरसी में निगरानी की कार्रवाई में मीटिंग के दिन ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दबोचे गए.

कई और काम में शामिल बीइओ: बताया जाता है कि बीइओ किसी नेटवर्किंग फॉर सेफ शॉप का काम करते हैं. उसके बाद वे कई शिक्षकों को जबरन जोड़ने का भी काम करता था. इसके लिए कई बार शिक्षकों को ब्लैकमेल भी करता था. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने छापेमारी करते हुए घूसखोर टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-Madhubani News: फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही थी शिक्षिका, हुई गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details